उज्जैन । विगत कईं वर्षों से नाट्य एवं संगीत के क्षेत्र में निरन्तर प्रयोग करने वाली शहर की रंगसंस्था कला चौपाल द्वारा हास्य नाटक बलि और शम्भू का आयोजन दिनांक 05 फरवरी 2022 को कालिदास अकादमी स्थित अभिरंग सभागार में किया जा रहा है । कला चौपाल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लोककला, नाट्यकला एवं संगीत को आधार बनाकर विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से सुधी दर्शकों का सात्विक मनोरंजन करना एवं वर्तमान पीढ़ी को नाट्य कला के विविध आयामों से परिचित कराना और उनका ध्यान इस और आकर्षित करना भी है ।
इसी क्रम में दिनांक 05.02.2022 को शाम 7:00 बजे दीप प्रज्जवलन कर आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा । यह नाटक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं लेखक मावन कोल द्वारा लिखित है एवं इसका निर्देशन श्री विशाल सिंह कुशवाह द्वारा किया गया है । इस नाटक में ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों की भावनाओं को बड़े ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया गया है । जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो माँ- बाप की अपेक्षाएँ भी उनके साथ बड़ी होने लगती हैं फिर बड़ें होने के बाद बच्चे अपने माँ – बाप से दूर चले जाते हैं । कुछ रह जाता है तो बस अपेक्षाएँ । इस मार्मिक घटनाक्रम को लेखक ने बड़ी खूबसूरती से नाटक में तबदील किया और विशाल सिंह कुशवाह के निर्देशन में यह नाटक कालीदास अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में प्रस्तुत किया जाएगा ।
संस्था कला-चौपाल द्वारा आयोजित किए जा रहे नाटक बलि और शम्भू में अभिनय करने वाले सभी कलाकार स्थानीय है एवं सभी दर्शकों के लिए प्रवेश के लिये पूर्णतः निःशुल्क है ।
(शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन आवश्यक होगा । )