उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज शाम को उज्जैन के फ्रीगंज एवं पुराने शहर को जोड़ने के लिये प्रस्तावित किये गये नये समानांतर फ्रीगंज ओवर ब्रिज के स्थल के बारे में सेतु निगम के अधिकारियों से चर्चा की एवं इसकी प्रस्तावित ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित फ्रीगंज ओवर ब्रिज के स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, सेतु निगम के एसडीओ श्री आरके कटारिया एवं सब इंजीनियर आदि अधिकारीगण मौजूद थे।