नरसिंहपुर, करेली नगर की प्रत्येक धार्मिक, रचना में सहज भाव से अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले, युवक आध्यात्म मंडल के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व अध्यक्ष,धर्मपरायण स्व.श्री उदय शंकर खत्री के आकस्मिक निधन पर पं. विद्याप्रसाद शर्मा वृद्ध सामुदायिक सदन सोमवारा बाजार में रविवार को “स्मृति प्रसंग” कार्यक्रम के अंतर्गत विनम्र भावांजलि, पुष्पांजली,श्रद्धांजलि दी गई। पुष्पांजली कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित करेली नगर की विभिन्न सांस्कृतिक,धार्मिक, सामाजिक, संस्थाओं के सदस्यों ने पुष्प माला पुष्प गुच्छ अर्पित कर पुष्पांजली अर्पित की,भावांजलि में नरसिंहपुर से पधारे सामाजिक रचनात्मक एवम पर्यावरण प्रेमी डाँ.अनंत दुबे ने खत्री जी के बारे में अपने साथ बिताए अनुभवों को बताते हुए कहा सन 1980 से में उनका सत्संग का साथी था और कहा कि बिना भजन के मोक्ष नही होता और वास्तव में खत्री जी ने आपने धर्मनिष्ठ कार्यों से मोक्ष प्राप्त कर लिया है,जो बहुत दुर्लभ लोगों को प्राप्त होता है। उनका परिवार ये न समझे की वह अब अकेले हैं हम सब पहले भी उनके साथ थे और अब भी उनके परिवार के साथ हैं। नरसिहपुर से ही पधारे खत्री जी के बड़े भाई मदन खत्री ने भी समाज मे उनके योगदान को सराहा ओर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाये रखने का अनुरोध किया एवं मामाजी जगदीश खत्री ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ समाज सेवी सत्यप्रकाश पेठिया, महेश चौरसिया भोले, युवक आध्यात्म मंडल संरक्षक अजय नेमा मीत ने कहा उदय भैया ने मंडल का नाम जिले ही में नही प्रदेश में रोशन किया। वरिष्ठ सदस्य व उदय जी के खास साथी शिक्षक आशीष दुबे ने अपने भाव पुष्प अर्पित करते हुये कहा मंडल हमेशा उनकी योजनाओं पर कार्य करता था और आगे भी इसी तरह उनके बताए मार्ग पर चलता रहेगा । मंडल के सदस्य निकेश दुबे, बसंत दुबे,आशीष गुप्ता बंटु ,अनंत नेमा, अध्यक्ष ललित कोल,अनिल तिवारी,प्रेस परिषद की ओर से अध्यक्ष चौधरी प्रवीण कौरव,वरिष्ठ नागरिक मंच से शंकरलाल अग्रवाल,युवा विचार मंच से अश्विनी कौरव,हनुमान मंदिर सोमवार बाजार ट्रस्ट से सचिव राजेश दुबे,नेमा समाज से रामकुमार नेमा,ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन से अनिल पालीवाल,शक्ति दुर्गा मंदिर समिति इमलिया रोड से प्रह्लाद पाठक,भगतसिंह विचार मंच से शैलेन्द्र बिल्थरे गायत्री परिवार से उमा शंकर चौरसिया,ब्राम्हण समाज से किशन चंद बाजपेयी,नेमा मानस मंच से देवी प्रसाद नेमा, संकटमोचन मंडल से आनंदी लाल नामदेव, नर्मदा जयंती उत्सव समिति एवं खरया चेरिटेबल ट्रस्ट से डाँ. राजेश राज बहरे, नर्मदा पथ परिक्रमा सेवा समिति से देवेंद्र पुरी गोस्वामी, वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई से अध्यक्ष संजय ब्रजपुरिया,वाग्दत्ता साहित्य समिति से अमित जैन संजय, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत सिंह चौहान आदि ने अपने शब्द पुष्पों से उदय शंकर खत्री को भावांजलि दी। आभार प्रदर्शन युवक आध्यात्म मंडल के पूर्व अध्यक्ष निकेश दुबे ने एवं संचालन युवा सदस्य व प्राध्यापक महात्मा गांधी महाविद्यालय डाँ. पंकज नेमा ने किया। इस अवसर पर खत्री परिवार से ललित खत्री, पंकज खत्री, मनोज खत्री सहित मंडल परिवार से पंडित शशिकांत शास्त्री ,रविन्द्र बिल्थरे, हरिओम ममार, गुलाब चंद शर्मा, राजीव नेमा,संजय चौरसिया, ब्रजेश चौरसिया, प्रिंस धानी,पंकज गुप्ता,राधेश्याम कहार, वरिष्ठ नागरिक मंच के रामजी लाल आचार्य, सीताराम खरे, नेतराम कौरव अन्य वरिष्ठ जन धर्म प्रेमी जन उपस्थित हुये । इसी अवसर पर मंडल द्वारा खत्री परिवार को शोक पत्र देकर शोक संवेदना व्यक्त की गई अंत मे दो मिनिट मौन रख कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।