शीघ्र आएगी मध्यप्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी – मुख्यमंत्री श्री चौहान

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं द्वारा उद्यमी भावना के साथ प्रारंभ किए गए स्टार्टअप देश में एक क्रांति ला रहे हैं। मध्यप्रदेश शीघ्र ही नई स्टार्टअप पॉलिसी तैयार कर उसे लागू करेगा। इसके अलावा ग्लोबल स्टार्टअप इन्वेस्टर्स समिट के विचार को भी जमीन पर उतारा जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गत सात वर्ष में देश में स्टार्टअप को दिए गए प्रोत्साहन के फलस्वरूप युवा शक्ति का उदय हुआ है। मध्यप्रदेश में स्टार्टअप गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। इस एक्सपो के माध्यम से 17 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं में उद्यमशीलता बढ़ाने और स्टार्टअप स्थापित करने के लिए दिशा-दर्शन देने का कार्य सराहनीय है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दो दिवसीय स्टार्टअप एक्सपो-2022 के शुभारंभ-सत्र को मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे। यह एक्सपो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनिट भोपाल के इण्टरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा आयोजित किया गया। मैनिट के विद्यार्थियों, देश-विदेश के उद्यमियों, निवेशकों और प्रमोटर्स को जोड़ने के लिए यह सेल बनाया गया है।