उज्जैन: शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु प्रतिदिन ग्राण्ड होटल पर स्टैंड अप मीटिंग के माध्यम से वार्डो की सफाई व्यवस्था के संबंध में वार्ड नोडल अधिकारियों का मार्गदर्शन किया जाता है इसी क्रम में सोमवार को अपार आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा वर्ल्ड नोडल अधिकारियों एवं जोनल नोडल अधिकारियों से वार्ड की सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समस्त धार्मिक स्थानों के आस-पास पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्टैंड अप मीटिंग के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर को मौन श्रद्धांजलि दी गई।