उज्जैन , कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल , मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ के साथ मंदिर परिसर व आसपास चल रहे विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यों में तेजी लाने, शीघ्र आ रहे महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखकर त्वरित गति से शेष कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। पर्व की दर्शनार्थी संख्या के संदर्भ में निर्गम एवं प्रवेश मार्ग की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल के साथ ही पूजन अर्चन, यज्ञ हवन आदि निर्बाध गति से चलते रहें इसका विशेष ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान, कोटितीर्थ-कुण्ड, दर्शनार्थी मार्ग, निर्गम, परिसर, यज्ञशाला क्षेत्र आदि का भ्रमण किया.
मंदिर पुजारी आशीष गुरुजी, ए डी एम श्री संतोष टैगोर, एस डी एम श्री संजीव साहू, स्मार्टसिटी सी ई ओ श्री आशीष पाठक, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सी ई ओ श्री सोजान सिंह रावत,
कार्य पालन यंत्री श्री के सी पाटीदार, आर्किटेक्ट श्री नितिन श्रीमाली, श्री धीरज गुप्ता, श्री शैलेन्द्र जैन मंदिर अधिकारी मूलचंदजी जूनवाल, आर. के. तिवारी आदि उपस्थित थे!