उज्जै्न – निगम आयुक्त द्वारा गुरूवार को ग्राण्ड होटल पर स्टेण्डअप मिटिंग के दौरान वार्ड नोडल अधिकारियों एवं झोनल नोडल अधिकारियों से वार्ड वार सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त् की गई। आयुक्त द्वारा नोडल अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए निर्देशित किया गया कि महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव को ध्यान में रखते हुए अपने अपने वार्ड अंतर्गत सभी प्रमुख देवस्थल, सार्वजनिक स्थल, प्रमुख चौराहे, पर आवश्यक रूप से सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। वार्ड मे निरीक्षण के दौरान नागरिकों को स्वेच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी दें, जिन भी स्थाेनों पर कचरे के ढेर अभी बन रहें है उन्हें समाप्त किया जाए, वार्ड अन्तर्गत आने वाले सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का भी निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखे।
स्टेण्डअप मिटिंग के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता , श्री सुबोध जैन, श्रीमती नीता जैन, सहित वार्ड नोडल उपस्थित रहे।