प. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि प्रत्येक बुथ पर मनाएगी भाजपा

उज्जैन , भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धेय स्व. श्री कुशाभाऊजी ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से समर्पण निधि संग्रह अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से समर्पण निधि अभियान के प्रदेश प्रभारी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित थे ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व. कुशाभाऊ ठाकरे ने आजीवन सहयोग निधि की शुरुआत की थी । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस वर्ष समर्पण निधि का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ पर जुटेंगे और लक्ष्य को पूरा कर श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । श्री कालूहेड़ा ने कहा कि प्रत्येक बुथ पर कार्यकर्ता बुथ विस्तारक योजना के तहत संगठन सुदृढ़ीकरण के कार्य में जुटे हुए है इसके साथ अब समर्पण निधि अभियान को भी साथ में पूर्ण करना है । प. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि नगर के प्रत्येक बुथ पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर आधारित पत्र का वाचन कर मनाई जावेगी । समर्पण निधि के उज्जैन के प्रभारी व प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा होंगे जिला संयोजक श्री संजय अग्रवाल को बनाया गया है ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया ने कहा कि समर्पण भाव से ही पार्टी आगे बढ़ती है एक समय जब पार्टी के पास धन की बहुत कमी होती थी तब कई नेताओं ने रात दिन एक कर इस पार्टी को बड़ा किया है जो आज एक वटवृक्ष के रूप में दिखाई दे रही है । आगे भी हमें इसी समर्पण भाव से काम करना होगा तभी पार्टी ठीक ढंग से संचालित हो पाएगी । बैठक में बुथ विस्तारक योजना के प्रभारी श्री सत्यनारायण खोईवाल ने बुथ विस्तारक अभियान का वृत्त रखा । प्रतिवर्षानुसार प. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी को प्रातः 9 बजे नानाखेड़ा स्थित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर मनाई जावेगी । बैठक को वरिष्ठ नेता श्री दिवाकर नातू ने भी संबोधित किया । बैठक में डॉ सत्यनारायण जटिया, विधायक श्री पारस जैन, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, श्री सनवर पटेल, श्री तनवीर अहमद, श्री राजेन्द्र भारती, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री सोनू गेहलोद सहित नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित थे । बैठक का संचालन श्री विशाल राजोरिया ने किया । आभार श्री जगदीश पांचाल ने माना ।