उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण शहर में वृहद स्तर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है। दीपोत्सव आयोजन की व्यवस्थाओं हेतु निगम अमला अपने कार्य में पूर्ण समर्पण भाव से लगा हुआ है। आयोजन अन्तर्गत निगम द्वारा घाटों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण शनिवार को निगम आयुक्त द्वारा किया गया।
निगम आयुक्त द्वारा रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, भूखीमाता घाट एवं गुरूनानक घाट का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपोत्सव आयोजन से पूर्व ही समस्त घाटों की पर्याप्त साफ सफाई एवं धुलवाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, सेक्टरों की मार्किंग का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए जिससे की दीपक की कुल संख्या ज्ञात हो सके, सेक्टरों की मार्किंग के दौरान आने जाने तथा दीपकों को जलाने हेतु पर्याप्त स्थान रहे यह इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
सफाई सुरक्षा मित्र से आयुक्त ने की चर्चा
निरीक्षण के दौरान गुरूनानक घाट पर कार्य कर रहे सफाई सुरक्षा मित्र से निगम आयुक्त द्वारा चर्चा कर सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई। आपके द्वारा सफाई मित्र को कार्य के दौरान लम्बी झाडू से कार्य करने तथा पूरी सुरक्षा एवं सावधानी रखते हुए कार्य सम्पादित किये जाने की समझाईश दी गई।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त, उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री, झोनल अधिकारी उपस्थित रहे।