कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए प्रचार रथ को किया रवाना

उज्जैन , इस सदी की सबसे त्रासदी कोरोना से मानवता बहुत पीड़ित रही है। वैक्सीनेशन की मुहिम से इस पर नियंत्रण किया जा रहा है। मगर हमें भविष्य के लिए यह ध्यान रखना होगा कि भविष्य की अन्य महामारियों से बचना है तो पर्यावरण बचाने को को लेकर हमे गंभीर प्रयास करना होंगे। यह विचार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किए। प्रोफ़ेसर पांडे भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के इंदौर स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा विक्रम विश्व विद्यालय के सहयोग से शनिवार 12 फ़रवरी को विक्रम कीर्ती मन्दिर आडिटोरियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतरगत कोरोना वैकसीनेशन जागरूकता संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो के प्रमुख
भारतीय सूचना सेवा के प्रधान महानिदेशक श्री सत्येन्द्र प्रकाश नई दिल्ली विशेष रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम में
विशेष अतिथि कुल सचिव डॉक्टर प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक एवं कला संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे । कार्यक्रम में लोक संपर्क ब्यूरो पत्र सूचना कार्यालय

PIB के प्रदेश प्रमुख अपर महानिदेशक श्री प्रशांत श्री पाठराबे भोपाल शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 पांडे ने कहा कि विश्व मैं इस समय क़रीब 17 लाख घातक वायरस है जो कि मानव प्रजाति के लिए बहुत नुक़सान पहुॅचेगा उतना ही हमे वायरस नुकसान पहचाएगा। अत: हमे पर्यावरण सरंक्षण को लेकर सचेत होने की ज़रूरत है।
मुख्य अतिथि प्रधान महानिदेशक श्री सत्येंद्र प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि इतने विशाल देश में 173 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया जो कि विश्व इतिहास में असाधारण उपलब्धियां हैं भारत सरकार ने अल्प समय में गांव-गांव तक वैक्सीनेशन करके और कोविड-19 से संबंधित चुनौतियों का सक्षम तरीके से समाधान निकाला जिसे संपूर्ण विश्व देख रहा है कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन रीजनल आउटरीच ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने वैक्सीनेशन जागरूकता के संबंध में मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया उन्होंने कहा कि इस ब्यूरो द्वारा समय-समय पर आमजन को जागृति के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ केसी परमार ने टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सबसे टीकाकरण के लिए आह्वान किया कार्यक्रम में कुल सचिव प्रशांत पुराणिक तथा कुलानुशासक प्रोफ़ेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। तमंचे कार्यक्रम के उपरांत करुणा वैक्सीनेशन पर केंद्रित चलित प्रदर्शनी वाहन को लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक श्री सत्येंद्र प्रकाश और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर वैक्सीनेशन जागरूकता रथ को रवाना किया यह रथ उज्जैन शहर के विभिन्न मार्गो से निकलकर वैक्सीनेशन जागरूकता संदेश प्रसारित करेगा कार्यक्रम के दौरान मालवा परंपरा अनुसार लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो के प्रमुख श्री सत्येंद्र प्रकाश का स्वागत मालवीय पगड़ी पहनाकर साल श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क यूरो इंदौर की ओर से समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रतिभागियों ने शिरकत की प्रथम सत्र में नेहरू युवा केंद्र उज्जैन के युवा मंडलों के युवाओं ने* संवाद का आयोजन किया एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुए शाम को मध्य प्रदेश सरकार से मालवा सुर संगम एवं सांस्कृतिक सोसायटी ने आमजन के लिए संवाद के साथ गीत संगीत की प्रस्तुति दी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के प्रचार अधिकारी एवं प्रमुख श्री दिलीप सिंह परमार ने किया जबकि आवाज श्री अजय प्रकाश उपाध्याय क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी भोपाल ने माना।