घर-घर चलो अभियान का घट्टिया विधानसभा में हुआ शुभारंभ

उज्जैन – मध्य प्रदेश में लगातार जिस प्रकार से भाजपा की सरकार आमजन के साथ छलावा कर रही है,किसान, आमजन, मजदूर, युवा सभी वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है ।बढ़ती महंगाई, बढ़ते बिजली के बिलों के विरोध में कांग्रेस का महाभियान घर चलो घर-घर चलो अभियान
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर आज घट्टिया विधानसभा में गाँव चलो घर चलो – घर घर चलो अभियान घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के उज्जैन ग्रामीण ब्लॉक में दिनांक 15/02/2022 को भैसोदा, देरखेड़ी, खजुरिया कुमावत, मौलाखेड़ी, ब्यावरा, बांसखेड़ी, टंकारिया, बोडानी में क्षेत्रीय विधायक श्री रामलाल जी मालवीय के मार्ग दर्शन में गाँव चलो घर चलो – घर घर चलो अभियान गाँव मे भृमण किया किया गया । इस अवसर पर श्री कमल पटेल जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन ,लोकेंद्र सिंह जी , साहिल देहलवी , जावेद पटेल , अमजद शाह, विष्णु पाटीदार, कैलाश पाटीदार , रामप्रसाद पाटीदार , जितेंद्र मालवीय , एहसान पटेल , सतीश मंडलोई , बंशीलाल राठौर, फ़िरोज़ पटेल , गोविंद सिंह भेरू सिंह , सरपंच राजेश प्रजापत, गोविंद राव , गोपाल पटेल , राधेश्याम पटेल , रितेश , शंकरलाल , भेरू राव , अनवर पटेल , सत्यनारायण शर्मा जी आदि उपस्थित थे ।