किन्नर समाज की गादीपति शबनम बुआ और उनकी साथियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का अनुरोध निगम आयुक्त द्वारा किया गया

उज्जैन , किन्नर समाज की गादीपति शबनम बुआ और उनके साथियों का सम्मान करते हुए स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का अनुरोध निगम आयुक्त द्वारा किया गया,साथ ही शबनम बुआ जी और उनके साथियों ने नगर निगम के अभियान में भरपूर सहयोग का आश्वासन देते हुए स्वच्छता जन जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही गई।
स्वच्छता अभियान में शहर के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभाना होगी,हम पूरी तरह नगर निगम के इस अभियान में निगम के साथ हैं और हमारा प्रयास होगा कि निगम के इस आन्दोलन को जन आन्दोलन का रूप प्रदान करते हुए उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मानजनक स्थान दिलाने में अपने समाज की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें,यह बात गादीपति शबनम बुआ ने कही।
आयुक्त ने चर्चा करते हुए कहा कि अभी तक किन्नर समाज के सहयोग के साथ हम स्वच्छता अभियान में प्रयासरत रहे हैं इसीलिए अब जब गादीपति शबनम बुआ और उनका पूरा समाज हमारे साथ है तो हम आशा करते हैं कि इस बार उज्जैन राष्ट्रीय स्तर पर नम्बर वन पर आने में निश्चित रूप से सफल होगा।
इस दौरान सर्वश्री सज्जाद हैदर खान,पलक जी,लाली जी,आकांक्षा जी,संध्या जी,संगीता जी,सौम्य जी,रोनक जी,राखी जी,पायल जी,सुमन जी,शीतल जी,कोमल जी,रुखसार जी उपस्थित रही।