भूखी माता घाट पर नगर निगम की सहयोगी संस्था द्वारा किया गया श्रमदान

उज्जैन, महाशिवरात्रि पर्व पर वृहद स्तर पर दीपोत्सव की तैयारियां नगर निगम द्वारा की जा रही है, नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई, मरम्मत कार्य, रंग रोगन एवं धूलवाई का कार्य किया जा रहा है साथ ही मार्किंग की जाकर ब्लॉक बनाए गए हैं जहां दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा, इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम के स्वच्छता अभियान की सहयोगी संस्था टीम डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एवं ओम साईं विजन के सदस्यों द्वारा भूखी माता घाट एवं आसपास के क्षेत्र में श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया गया।