उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने जानकारी दी कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के सुचारू रूप से संचालन एवं विभागीय समन्वय के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में आगामी 27 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा । उक्त बैठक सोमवार को बृहस्पति भवन में टीएल बैठक के पश्चात प्रातः 11:30 बजे आयोजित की जाएगी । बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों और समस्त बीएमओ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।