उज्जैन: प्रत्येक नागरिक का सपना होता है कि उसकी अनिवार्य आवश्यकताओं के साथ ही उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। किन्तु गरीबी के चलते सभी का यह सपना सकार नही हो पाता। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से ऐसे गरीब असहाय नागरिक जिनके पास अपना पक्का मकान नही था एवं गरीबी और निर्धनता के कारण पक्का मकान बनाने में असमर्थ थे और उनका परिवार झोपड पट्टी, कच्चे मकान में रहने के लिए विवश था, को इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 47 संजय नगर निवासी श्रीमती सुगन बाई पति रामेश्वर जिन्होने प्रधनमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर अपना पक्का मकान बनाया। श्रीमती सुगन बाई ने बताया कि आर्थिक स्थित खराब होने से हम अपना घर बनवाने में सक्षम नही थे। उन्हे शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त हुई और उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय में संपर्क कर योजना संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कि एवं योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्म जमा किया और उनका इस योजना में चयन हुआ।
श्रीमती सुगन बाई एवं उनके पती मजदुरी का कार्य करते है, आज उनका सपनो का आशियाना बन गया है, वे बताते है कि आज हमारा अच्छा पक्का मकान बन गया। हम परिवार सहित अब उसी में प्रसन्नतापुर्वक रह सकेंगे। यह सब सरकार द्वारा संचालित आवास योजना के मिले लाभ के कारण संभव हो सका है।
बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को हित लाभ वितरण, गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मा. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सुगन बाई के अपने नवीन घर में गृह प्रवेश करवाया गया।