शिव नवरात्रि के चौथे दिन बाबा महाकाल ने किया छबीना रूप धारण

उज्जैन , नवरात्रि के चौथे दिन सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने छबीना स्वरूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिये। जिसमें प्रात: श्री महाकालेश्वर मंदिर के नैवैद्य कक्ष में भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर का पूजन किया गया तथा कोटितीर्थ कुण्ड के पास स्थापित श्री कोटेश्वर महादेव के पूजन के पश्चात शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व‍ में 11 ब्राम्ह्णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश एकादशनी रूद्रपाठ से किया एवं सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन पीले रंग के वस्त्र धारण करवाये गये तथा भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री छबीना रूप का श्रृंगार कर बाबा को मुकुट, मुण्ड माला एवं फलों की माला आदि धारण करायी गयी। 25 फरवरी को भगवान श्री महाकाल होल्कर स्वरूप में दर्शन देंगे।
——————————
विशिष्ट अतिथियों ने किए भगवान श्री महाकाल के दर्शन
————————-
यडतोरे योगानंद सरस्वती मठ मैसूर के पूज्यपाद शंकर स्वामीजी महाराज अपने शिष्यों के साथ मंदिर पधारे व पूजन अर्चन किया.
केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्य मंत्री मंत्री श्री वी. के. सिंह, मा. मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुँचकर भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, मध्य प्रदेश के कैबिनेट एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री पारस जी जैन, विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, अन्य सामाजिक प्रतिनिधिगण मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीआदि उपस्थित थे।
मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अतिथियों का सम्मान किया !