उज्जैन: अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा महाशिवरात्रि पर्व एवं शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव की व्यवस्था हेतु समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, मेट एवं दरोगा के साथ की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि-
● जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है वह अपने कर्तव्य क्षेत्रों में तैनात रहते हुए कार्य संपादित करें।
● सभी कर्मचारी परिचय पत्र लगाकर ही अपने कर्तव्य स्थलों पर उपस्थित रहें जिससे आवागमन में समस्या ना होने पाएं।
● प्रमुख क्षेत्रों पर फायर वाहन की उपलब्धता एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
● कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, पी.ए. सिस्टम एवं कंट्रोल रूम स्थापित रहें।
● दीपों के बॉक्स एवं अन्य आवश्यक सामग्री सेक्टर वाइस उपलब्ध रहें।
● सभी घाटों पर कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में लीटरबिन की उपलब्धता रखी जाए साथ ही समय से खाली भी करवाएं।