उज्जैन , आज मंगलवार को “शिव ज्योति अर्पणम” महोत्सव के साथ इस महाशिवरात्रि पर्व को अब तक के सबसे भव्य समारोहों के रूप में मनाया जाएगा,समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे,
21 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने के लक्ष्य के साथ ही उज्जैन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में दीप जलाए जाएंगे,”शिव ज्योति अर्पणम” नाम के इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर की उत्कृष्टता,प्रतिभा और एकजुट भागीदारी को चिह्नित करने के लिए की जाएगी।
शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव का उद्देश्य पर्यटन की दृष्टि से उज्जैन को विश्व मंच पर स्थापित करना और उज्जैन की ब्रांडिंग करना है ताकि प्रगति और विशिष्टता को सक्षम करने के लिए अपनी सामूहिक भावना को प्रतिष्ठित किया जा सके,कार्यक्रम के सफल आयोजन के क्रम में सोमवार को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी विधायक श्री पारस जैन जी नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी जी जिलाधीश महोदय श्री आशीष सिंह जी पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला जी निगमायुक्त श्री अंशुल गुप्ता जी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया।