ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जन कल्याण के लिए 1100 दीप प्रज्वलित किए गए

उज्जैन । जन कल्याण के उद्देश्य से शनिवार को
ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 1100 दीप जलाये गये। आद्य शक्ति साधना केन्द्र का यह अनूठा आयोजन साइको योग फाउंडेशन परमहंस आदि शक्ति साधना केंद्र द्वारा आयोजित किया गया ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पक्षी मछली और चीटियों को भोजन कराया गया। संस्थापक राजू महाराज के सानिध्य में केन्द्र के साधकों द्वारा अभी तक कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। जिसमें जनकल्याण की भावना निहित है। ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जन कल्याण के उद्देश्य से 1100 दीपक प्रज्जवलित किए गये। शनिवार को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आद्य शक्ति साधना केन्द्र द्वारा संस्थापक राजू महाराज के सानिध्य में किया गया। ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में इस तरह का अनूठा धार्मिक आयोजन करते है। आद्य शक्ति साधना
केन्द्र के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजू महाराज के सानिध्य में केन्द्र के साधकों द्वारा अभी तक कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। जिसमें जनकल्याण की भावना निहित है। इनमें चौरासी महादेव मंदिरों में नंदी ध्वज, नो नारायण ओम ध्वज, सप्तसागर बजरंग ध्वज, अर्पण किए नव महाचंडी यज्ञ, विक्रांत सरकार घी के दीप प्रज्वलित दत्त अखाड़ा चिराग रोशन चमेली तेल के शिर सागर बैकुंठ धाम कैंडल प्रज्वलित किए जैसे आयोजन भी शामिल है।
संस्थापक राजू महाराज के अनुसार केन्द्र से हजारों साधक व भक्त जुड़े हुए है। 26 फरवरी को दीप प्रज्जवलन के पीछे एक यह भी प्रमुख उद्देश्य है कि दीपक लगाने वाले भक्त ऋण से मुक्त हो जाए। ऐसा मान्यता है कि प्राचीनतम मंदिर ऋणमुक्तेश्वर मंदिर एक ऐसा स्थान हैं जहां 5 या 7 शनिवार नियम से करने पर मनुष्य इन सभी ऋणों से मुक्त हो जाता हैं। परंतु वर्तमान समय में मनुष्य अपने कामो मे इतना व्यस्त हैं कि वो इन नियमों को नही कर पाते और अंधकारों ओर समसयाओं मे घिरे रहते हैं।
मनुष्य जब इस धरती पर जन्म लेता है तो उसके पूर्व जन्म के साथ साथ वर्तमान जन्म के साथ कई ऋण मनुष्य पर होते हैं। जैसे- जन्म हुआ तो मातृ ऋण, पितृ ऋण, गुरु ऋण, ऐसे कई ऋणों से मनुष्य मुक्त नहीं हो पाता, औऱ इन ऋणों के कारण कई समस्याओं से परेशान होने से सफल नहीं हो पाता। लेकिन सब का भला, सब सुखी हो और समृद्ध हो और इन ऋणों से मुक्त हो सके, इसके लिए भी सामूहिक रूप से दीपक लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया किया गया।