उज्जैन का जन्मदिन गुड़ी पड़वा (वर्ष प्रतिपदा) को मनेगा

उज्जैन , मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन नगर का जन्म दिवस गुड़ी पड़वा (वर्ष प्रतिपदा) पर मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल अवन्तिका बल्कि प्रदेश के हर गांव, हर शहर का अपना जन्म दिवस होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम भगवान महाकाल के चरणों में प्रणाम करते हैं। देवाधिदेव महाकाल ऐसे देव हैं, जिनकी नजरों में कोई छोटा-बड़ा नहीं है। भोले भण्डारी आशुतोष भगवान केवल बिल्वपत्र की भेंट पाकर प्रसन्न हो जाते हैं। उन्हें छप्पन भोग नहीं चाहिये। वे भांग-धतूरे से ही खुश होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों से अपील करना चाहता हूं कि भगवान शंकर ने जिस तरह से विष पीया, दुनिया को बचाने के लिये संघर्ष किया और नीलकंठ कहलाये, ऐसे ही हम सोचें की दूसरों की सेवा के लिये किस तरह त्याग करें। उन्होंने आमजन से अपील की कि भोले से शिक्षा लेना चाहिये। जिनके पास जरूरत से ज्यादा है वे जिनको जरूरत है, उनको दे दें। भगवान शिव शमशान की भस्म रमाते हैं और इस तरह वे कहते हैं कि हम सबका शरीर नश्वर है। उन्होंने कहा कि मैं उज्जैन की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने आज एक अभूतपूर्व कार्य किया।