स्वच्छता सर्वेक्षण परीक्षा की घड़ी नजदीक है, सभी को टीमवर्क करते हुए कार्य करना है- निगम आयुक्त

उज्जैन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा की घड़ी नजदीक है हमें सभी को टीम वर्क करते हुए मिलकर कार्य करना है और शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना है। सर्वेक्षण की गाइडलाइन एवं मानक निर्धारित है उसी अनुसार हमें कार्य करना है, यह बात निगम आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं वार्ड नोडल अधिकारियों से कही गई।
आयुक्त ने निर्देशित किया कि नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की विस्तृत जानकारी देते हुए पुछे जाने वाले सवालों के सकारात्मक उत्तरों से अवगत करावें साथ ही सिटीजन फिडबैक हेतु जागरूक करें। सड़कों एवं नालियों की साफ सफाई के साथ ही बैकलाईन की सफाई भी सुनिश्चित की जाए। शहर की सुन्दरता का विशेष ध्यान रखे, उद्यान का रख रखाव समय पर करे। कचरा कलेक्शन वाहन निर्धारित समयानुसार संचालित हो, कचरे के सेग्रीकेशन का विशेष ध्यान रखा जाए, सुलभ शौचालयों, यूरिनलों की नियमित सफाई करवाते हुए आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहें साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण की निर्धारित गाईडलाईन को दृष्टिगत रखते हुए कार्य संपादित करें।
हम सभी के प्रयास और शहरवासियों के सकारात्मक फीडबैक से उज्जैन शहर निश्चित रूप से स्वच्छता में अग्रणी पायदान पर आएगा।