उज्जैन , भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक मंडल व मोर्चों द्वारा पौधारोपण किया गया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह चौहान का जन्मदिवस मुख्यमंत्री जी की इच्छा अनुरूप पर्यावरण को मजबूत करने की पहल नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, विधायक श्री पारस जैन द्वारा पौधारोपण कर की व मुख्यमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री का आग्रह हमेशा पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति रहा है। इसे देखते हुए भाजपा ने यह तय किया है कि उनका जन्मदिन सेवा, समर्पण और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की भावना के साथ मनाया जाए । इसी के निमित्त आज नगर के प्रत्येक मंडल व मोर्चों के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया व पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता श्री सनवर पटेल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री अशोक प्रजापत, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री मुकेश यादव , सुश्री विनीता शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष श्री मनोज मालवीय, श्री अमय शर्मा, श्रीमती प्रमिला यादव, श्री दिनेश विश्वकर्मा, श्री शेर अली, सुश्री भारती प्रपन्ना मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, श्री पर्वतसिंह जाट, श्री विजय चौधरी, श्री अजय तिवारी, श्री जितेंद्र कुमावत, श्री मनीष चौहान, श्री हेमंत वर्मा, श्री नितिन गौड़, राजकुमार बंशीवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे!