इन्दौर में डॉ. वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सेवाधाम की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध समिति की बैठक

उज्जैन , 37 वर्षों से उज्जयिनी वरिष्ठ नागरिक संगठन एवं पीड़ित मानवता की सेवा, जीवदया, पर्यावरण और गौसेवा के क्षेत्र में 1989 से संचालित अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध समिति की बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष इन्दौर के वरिष्ठ समाजसेवी कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल के साथ इन्दौर में आश्रम के मूल आधार स्तम्भों के साथ उद्योग जगत के प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवियों संस्था के सहयोगी दानदाताओं की उपस्थिति में संस्था के प्रमुख आधार स्तम्भ स्व. श्री सुधीर भाई कुमटजी के निवास पर बैठक सम्पन्न हुई। इस विशेष बैठक में संस्था के वर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और चिंतक डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने सुधीर भाई द्वारा स्थापित संस्था ने विगत वर्षों में उनके अथक प्रयत्नों, त्याग और समर्पण से संस्था को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने का सफल प्रयास किया इस पर प्रकाश डाला। बैठक में नवीन बजट विभिन्न योजनाओं एवं आश्रम को स्वावलम्बी बनाने हेतु चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए। सेवाधाम के मूल आधार स्तम्भों में प्रबल सिंह सुराणा, समरथमल संघवी, सुमतिलालजी जैनावत, चंदनमल चौरड़िया, श्रीमती सूरज बेन वोरा एवं श्रीमती जानकीदेवी बगड़िया का शॉल, माल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक एवं कार्यकारी संचालक सुधीर भाई ने इस अवसर पर संस्था द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्रस्तुत की आपने कहा कि श्री अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था के संभावित विकास एवं विस्तार को नया आयाम मिलेगा। बैठक में प्रमुख रूप से अमित कुमट, नवीन मेहता, पारस कटारिया, डॉ. अनिल भण्डारी, श्रीमती कांता गोयल, श्रीमती मालती देसाई, निसार भाई लश्करी मेहूल संघवी अपूर्व कुमट, अमन बम पद्मश्री जनक पलटा, ताराचन्द अग्रवाल, श्रीमती सरोज चौरड़िया, डॉ. बी.डी. खण्डेलवाल, श्रीमती मंजू वनवासी, आर्किटेक्ट ओ एन सोनी, बी.के. मेहता, अभय चौरड़िया, सुश्री सुशीला नागर, जिग्नेश भाई, गोरी गोयल आदि उपस्थित थे।