प्लांट पर बनाएं जा रहे पेवर ब्लॉक्स को उद्यानों में लगवाएं जाएं-निगम आयुक्त

उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता द्वारा बुधवार को एम.आर 05 स्थित सी.एंड.डी (भवन विध्वंसक इकाई) प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्लांट पर बनाए जा रहे सी.एण्ड.डी मटेरियल से पेवर ब्लॉक की गुणवत्ता देखी साथ ही निर्देशित किया कि पेवर ब्लॉक को उद्यानों में लगाया जाए एवं शहर में सीवरेज कार्य की खुदाई में निकलने वाले मैटेरियल को भी सी.एण्ड.डी प्लांट पर भेजा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जा सके।
नरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्रीआशीष पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, जोनल अधिकारी श्री सुनील जैन,श्री विजय गोयल उपस्थित रहे।