सभी सार्वजनिक शौचालयों पर साफ,सफाई के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें – निगम आयुक्त

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता द्वारा शुक्रवार को चरक अस्पताल के समीप, क्षीर सागर क्षैत्र, ऋण मुक्तेश्वर घाट के समीप, शंकराचार्य चौराह, मोहनपुरा, मुल्लापुरा, कुशलपुरा क्षैत्र के सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि सभी सार्वजनिक शौचालय साफ, स्वच्छ एवं व्यवस्थित पाएं गए, एवं सभी आवश्यक सामग्री शौचालय पर पाई गई साथ ही शौचालयों की दीवार पर स्वच्छता का संदेश देती हुईं चित्रकारी देख आयुक्त द्वारा सराहना की गई, एवं यह भी निर्देशित किया कि अन्य सार्वजनिक शौचालय भी साफ, स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहे एवं सभी आवश्यक सामग्री शौचालयों पर उपलब्ध रहें।
आपके द्वारा बैक लेन गलियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित वार्ड के मेट को निर्देशित किया कि जहां सफाई व्यवस्था की आवश्यकता है वहां पर सफाई करवाई जाना सुनिश्चित करें साथ ही बैकलेन गलियों में जो भी कचरा फेंकते पाए जाए संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री सुबोध जैन, झोनल अधिकारी श्री सुनील जैन, श्री डी.एस. परिहार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हर्ष जैन उपस्थित रहें।