नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में करदाताओं ने जमा कराया अपना बकाया सम्प्पति एवं जलकर

उज्जैन , शानिवार को वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगर निगम के समस्त झोन कार्यालयों में किया गया।
लोक अदालत में बकाया संपत्तिकर एवं जलकर अधिभार पर विशेष छूट दी जा रही है, जिसका लाभ प्राप्त करते हुए बड़ी संख्या में करदाताओं द्वारा अपना बकाया सम्प्पतिकर एवं जलकर जमा करवाया गया।