१७ मार्च २०२२ गुरुवार को शिप्रा तट पर शाम ५ बजे फाग उत्सव का आयोजन

उज्जैन । श्री अविन्तका महाकाल युवा तीर्थ पुरोहित समिति द्वारा रामघाट पर दिनांक १७ मार्च २०२२ गुरुवार को शिप्रा तट पर शाम ५ बजे फाग उत्सव का होगा आयोजन । परम्परा के अनुसर शिप्रा तट पर शाम 5 बजे मथुरा, वृन्दावन की तरह शिप्रा तट पर अनेक रंगों से होली खेली जाएगी।
माँ शिप्रा का दूध अभिषेक, १६ श्रृंगार वस्त्र अर्पण कर केशर के दूध से माँ शिप्रा का अभिषेक कर माँ को गुलाल अर्पण कर एक-दूसरे को रंग लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी जाएगी।
करोना काल में शासन की गार्डलाइन के अनुसार मनाया जा रहा था। इस बार माँ शिप्रा की महाआरती की जाएगी, जिसमें विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। एक-दूसरे के प्रति प्रेमभावना बनायें रखें। सभी श्रद्धालुओं को रंग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
पंडित अजय जोशी कुण्डवाले ने बताया कि विशेष अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन जी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जी जैन, शहर अध्यक्ष विवेक जोशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी, राधेबाबा, स्वामी कमलेशजी महाराज, मण्डल अध्यक्ष हेमंत वर्मा, संजू खन्ना, पूर्व पार्षद गिरिश शास्त्री तथा समस्त तीर्थ पुरोहित पुजारी परिवार माँ शिप्रा का अभिषेक पूजन कर सभी को होली की शुभकामनाएं देंगे।