उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा सफाई मित्रो की सुरक्षा में बढ़ोतरी करने हेतु उन्हे विभिन्न उपकरणों के माध्यम से सफाई कार्य का दिया जा रहा है। सफाई मित्रों को पॉवर रोडिंग ऑपरेटर्स, पॉवर बकेट मशीन, सीवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि के बाद अब बैंडीकूट रोबोट को नगर निगम में उपलब्ध कराया गया है।
बैंडीकूट रोबोट कई मशीनों का काम करता है, आज हनुमान नाके पर पीएचई की टीम को बैंडीकूट रोबोट चलाने के लिए इंदौर से आई हुई टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, यह रोबोट सिवर में फसे कचरे को निकाल सकता है, रेत या पत्थर फसे हो तो उसे भी निकाल सकता है, यह मशीन पॉवर रोडिंग ऑपरेटर्स, पॉवर बकेट, सिवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि का काम अकेले कर सकती हैं।
यह रोबोट सफाई मित्रो को सिवर में निकलने वाली गैस से बचा सकता है, सफाई मित्रो की सुरक्षा के लिए नगर पालिक निगम प्रतिबद्ध है, अब उज्जैन में मैनहोल नही मशीन होल होंगे।