उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 से 22 अप्रैल के बीच विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार सिविल अस्पताल माधव नगर में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक जोशी एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ.रजनी डावर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं व श्री गोविन्द दुबे एस.डी.एम. उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर डॉ.आर.पी.पनिका संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ.संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.एस.के.सिंह स्वास्थ्य शिविर नोडल अधिकारी, डॉ.मनीषा पाठक जिला आयुष अधिकारी, डॉ.विक्रम रधुवंशी प्रभारी माधवनगर चिकित्सालय, डॉ.के.सी.परमार जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ.प्रियरंजन सिंह खण्ड चिकित्साधिकारी, सुश्री परविन्दर बग्गा, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।