उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पांच तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के मध्य आगामी आदेश तक नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। आदेश के तहत उज्जैन नगर तहसील के श्री सुदीप मीणा तहसीलदार को बड़नगर तहसील का तहसीलदार बनाया गया है। जिले में अन्य जिले से स्थानांतरित होकर आये नायब तहसीलदार श्री रामलाल मुनिया को उज्जैन नगर तहसील का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया है। प्रभारी तहसीलदार तहसील बड़नगर के श्री राधेश्याम पाटीदार नायब तहसीलदार को नजूल का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। घट्टिया ब्लॉक के पानबिहार टप्पा में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री लोकेश चौहान को महाकाल मन्दिर में सहायक प्रशासन के पद पर नियुक्त किया है। नायब तहसीलदार घट्टिया श्री योगेश मेश्राम को स्व-कार्य के साथ-साथ टप्पा पानबिहार का कार्य भी देखेंगे।