उज्जैन: 08 मई 2022 रविवार को आयोजित किए जाने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत शहर के 41 स्थानों का चयन किया गया है जहां पर मा. मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था अंतर्गत शनिवार को अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा निगम मुख्यालय परिषद हॉल में निगम के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों को लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री डी. एल. दौराया, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, आई.टी. सेल प्रभारी श्री सरदार सिंह सोलंकी उपस्थित रहें।