लाड़ली लक्ष्मियों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा, मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज देर शाम वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों एवं शहरों की सभी लाड़ली लक्ष्मियों से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में रूबरू हुए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच करते हुए कहा कि अब प्रदेश की लाड़लियों को उच्च शिक्षा की फीस की चिन्ता नहीं करना है। सभी की फीस मामा भरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में इस तरह की पहली योजना प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही है। अब बेटियों को डॉक्टर, वकील, आईआईटी और वैज्ञानिक बनने की राह में फीस बाधा नहीं बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के लिये प्रगति के द्वार खोल दिये गये हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली एप का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इससे वे सीधे शिवराज मामा से संवाद कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से बेटियों कोऊंचा स्थान मिलेगा। उन्होंने बेटियों के पालकों से आव्हान किया कि सभी बेटियों को खूब पढ़ायें, खूब आगे बढ़ायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिये भी लाड़ली लक्ष्मियों को 25 हजार रुपये दो किश्तों में प्रदान किये जायेंगे।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से आज प्रदेशभर की आंगनवाड़ियों ने वर्चुअल जुड़कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा। सिंहस्थ मेला कार्यालय में इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, श्री धनंजय शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री गुरूदत्त पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं व उनके पालक मौजूद थे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और इस योजना की मदद से बालिकाओं के प्रगति के द्वार खुल गये हैं। बालिकाओं की मृत्यु दर में कमी आई है। अब प्रदेश में माहौल बदल गया है। प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी कार्यक्रम प्रारम्भ करने के पहले कन्या पूजन किया जाता है। किसी भी प्रदेश में यह नहीं होता है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज मातृ दिवस भी है। मां सबके जीवन में भगवान का दर्जा रखती है।

इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।