उज्जैन : माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत प्रदेश की समस्त लाडली लक्ष्मी कन्याओं को संबोधित किए जाने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शहर के विभिन्न 41 स्थानों पर किया गया।
मुख्य कार्यक्रम स्थल मेला कार्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ करते हुए उपस्थित कन्याओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम स्थलों पर माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा टेबल एवम् बैठक व्यवस्था करते हुई नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा समस्त 41 स्थानों पर 120 कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा 41 टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, 50 से अधिक विद्युत कर्मचारियों की टीम द्वारा प्रत्येक स्थान पर विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया, जनसंपर्क विभाग द्वारा समस्त स्थानों पर टेंट टेबल एवं दरी आदि की व्यवस्था की गई, समस्त स्थानों पर स्वास्थ्य अमले द्वारा कार्यक्रम के 1 दिन पूर्व एवं कार्यक्रम के दिन सफाई व्यवस्था की गई जिसके नियंत्रण हेतु 6 जोनल अधिकारी एवं ज़ोन के लगभग 50 जोनल कर्मचारी द्वारा कार्य किया गया कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।