निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए झोन क्रमांक 01 अन्तर्गत हेलावाड़ी क्षैत्र में रमीज खान द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से भवन निर्माण किया गया था जिसे हटाने की कार्यवाही भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक द्वारा नगर निगम रिमूवल गैंग एवं पुलिस प्रशासन के समन्वय के साथ की गई।