निगम ने व्यवसायिक क्षेत्रों से हटाया अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा शुक्रवार को मावा बाजार, ढाबा रोड़, तोप खाना, गोपाल मंदिर, छत्री चौक क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सड़कों तक अतिक्रमण करते हुए अपने प्रतिष्ठानों का सामान सड़क तक रखा था। जिससे आवागमन भी अवरुद्ध होता है साथ ही सफाई व्यवस्था भी समुचित रूप से नहीं हो पाती उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त श्रीमती नीता जैन द्वारा नगर निगम रिमूवल गैंग के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए सामान जप्त किया गया साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि यदि पुनः दुकानों के बाहर किसी प्रकार का अतिक्रमण कर सामग्री रखी जाती है तो सामान जब्ती के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी की जाएगी।