उज्जैन , सांगीतिक गतिविधियों के लिए समर्पित संस्था मराठी रसिक समूह,सकारात्मक मराठी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था तथा छत्रपति समूह उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “कथकधारा” नृत्योत्सव में पुणे से पधारी ख्यात नृत्यांगना श्रीमती अस्मिता ठाकूर तेव्हा उनकी शिष्याओं ने कल शाम त्रिवेणी संग्रहालय मे अपनी ‘शिव द्रुपद’ एवं ‘नर्मदा अष्टकम’ की नृत्य प्रस्तुतीयां देकर समां बांध दिया, उक्त कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉक्टर अवधेश पुरी महाराज उपस्थित थे तथा अतिथी के रूप मे नृत्य गुरू श्री हरिहरेश्वर पोद्दार तथा नागपुर से पधारी पद्मभूषण बिरजू महाराज की शिष्या नृत्य विदुषी श्रीमती विद्या हरी देशपांडे भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम के आरंभ मे स्वागत भाषण मराठी रसिक समूह के प्रमुख जयंत तेलंग ने दिया कार्यक्रम का संचालन नृत्य गुरु सुदर्शन आयाचित ने किया तथा आभार प्रदर्शन भूषण नाईक ने किया।