उज्जैन के धार्मिक और पौराणिक महत्व में माँ क्षिप्रा का भी अपना विशेष योगदान है , जहाँ एक तरफ उज्जैन में विराजित बाबा महाकाल 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है वहीँ माँ क्षिप्रा को भी मोक्षदायिनी के रूप में पहचान प्राप्त है ! समय समय पर उज्जैन के जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न माध्यम से माँ क्षिप्रा के शुद्धिकरण हेतु अभियान चलाये जाते रहे हैं ! माँ क्षिप्रा के शुद्ध और स्वच्छ बने रहने के लिए आवश्यक है कि क्षिप्रा नदी निरंतर प्रवाहमान रहे ! इसी संदर्भ में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और भाजपा प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ने रविवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को लिखित सुझाव प्रेषित किये !