उज्जैन ,जल संसाधन विभाग के बाबू दिनेश अग्निहोत्री को गुरुवार दोपहर लोकायुक्त संगठन की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया। वह अपने ही विभाग के सेवानिवृत्त टाइम कीपर से ग्रेच्युटी व पीएफ संबंधी बिल ट्रेजरी में भेजने के बदले 10 हजार रुपए की घूस मांग रहा था। 5 हजार रुपए ले भी चुका था व इतने ही रुपए के लिए लगातार दबाव बना रहा था, 45 चक्कर लगवा दिए थे, इसलिए फरियादी ने उसे ट्रेप करा दिया।
तराना के भेरूखेड़ी गांव में रहने वाले रमेशचंद्र सोनी 63 साल ने दो दिन पूर्व लोकायुक्त कार्यालय पर शिकायत की थी कि उदयन मार्ग स्थित जल संसाधन विभाग में दैनिक वेतनभोगियों के बिल संबंधी कार्य देखने वाला बाबू दिनेश अग्निहोत्री रिश्वत मांग रहा है। ग्रेच्युटी व पीएफ की फाइल ट्रेजरी में भेजने के बदले लगातार रुपए का दबाव बना रहा है।