महापौर ने किया नगर निगम कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को नगर निगम कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करते हुए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं जो शिकायतें निगम कंट्रोल रूम में शहर की जनता से प्राप्त होती है उसको व्यवस्थित शिकायत रजिस्टर में दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत करवाया जाकर समाधान कराया जाने के निर्देश दिए गए।
कंट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा स्वयं शिकायतों को सुना एवं शिकायतकर्ता से दूरभाष से वार्तालाप करते हुए उनकी शिकायतों को संबंधित विभाग की ओर प्रेषित किया गया।
निगम कंट्रोल रूम प्रभारी उपायुक्त श्रीमती पूजा गोयल को निर्देशित किया कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय सीमा में निराकरण नहीं करे तो उन्हे नोटिस दिया जाकर कार्यवाही की जावे।
निरीक्षण के दौरान मा.पार्षद श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, एवं श्री कैलाश प्रजापत उपस्थित थे।