उज्जैन- मान म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्रीमान आर के वाणी साहब के निर्देशानुसार दि. 14 सितंबर 2022 को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सप्ताह तथा निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन में किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविंद जैन ने उद्बोधन में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने के उददेश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चाहे हम किसी भी समाज में रहें किंतु राजभाषा का दर्जा प्राप्त हिंदी भाषा का सम्मान करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है। हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त कराने वाले उन महापुरुषों के विचारों को अपने हृदय में सजोए रखने हेतु प्रेरित किया एवं हिंदी दिवस की शुभकामनाए ज्ञापित की।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने कहा कि संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था। भारतीय संविधान के भाग-17 के अनुच्छेद 343 (1) में कहा गया है कि राष्ट्र की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू ने इस दिन के महत्व को देखते हुए 14 सितंबर 1953 से प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी।
इस अवसर पर पैरालीगल वॉलंटियर श्रीमती अजु सुराना, श्रीमती प्रीति धाणक, श्रीमती रेखा व्यास, श्रीमती अंजना शुक्ला, सुश्री रचना शर्मा, श्री प्रवीण जैन, श्री ऐश्वर्य सुराना श्री आकाश परमार, श्री रमेशचंद्र खत्री, श्री शैलेंद्र गोठवाल एवं अन्य पैरालीगल वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।