आत्महत्या कर चुके गोविंद रामचंदानी के पिता ने लगाये आरोप 2 साल बाद भी नहीं मिला न्याय

उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में रमेशचंद्र रामचंदानी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पुत्र को उसकी पत्नी और साला प्रताड़ित करते थे। जिसके कारण परेशान होकर पुत्र गोविंद रामचंदानी ने आत्महत्या की थी,सुसाइडनोट मिलने के दो साल बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। जिससे परेशान होकर पत्रकार वार्ता मेरे द्वारा आयोजित की गई है!
मृतक गोविंद के पिता रमेशचंद्र रामचंदानी ने प्रेस क्रॉफेंस कर आरोप लगाया कि बेटे गोविंद ने पत्नी चंचल और साले रवि पमनानी की प्रताड़नाओं से तंग आकर 20सितंबर 2020 को आत्महत्या की थी। 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है। जबकि सुसाइडनोट में कई बातों का उल्लेख है। मेरे द्वारा भी अधिकारियों को आवेदन दिए गए लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई!
आत्महत्या कर चुके गोविंद के पिता ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि बहू चंचल ने इंश्योरेंश की राशि भी अपने खाते में ट्रांसफर करा ली है, साथ ही चल-अचल संपत्ति भी बिना सहमति के अपने नाम करा चुकी है ।
पुत्र के जीवित रहते चंचल और रवि ने षडयंत्र रचना शुरु कर दिया था, जिसके कारण परेशान होकर पुत्र ने आत्महत्या कर ली थी।
आगे आरोप लगाते हुए बताया कि सुसाइडनोट के आधार पर पुलिस से कार्रवाई की मांग किये जाने की जानकारी जब पुत्र वधू चंचल को लगी तो उसके द्वारा मुझे और छोटे पुत्र हरीश रामचंदानी को झूठे केस में फंसाने और आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही है।
मैं और मेरा परिवार पुत्र को खो देने के बाद काफी परेशान है, हमें प्रशासन से न्याय की उम्मीद है जल्द मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए!