दीपावली के त्यौहार पर महापौर पंचायत में दिया जाएगा हितग्राहियों को लाभ -महापौर श्री टटवाल

उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा 17 अक्टूबर को 11.30 बजे कालिदास अकादमी में ठेला गुमटी धारको के लिये महापौर का पंचायत का अयोजन किया जा रहा है जिसमें दिपावली पर्व के पूर्व ठेला गुमटी धारको एवं पथ विक्रेताओं को शासकीय योजनाओं का हितलाभ दिया जाएगा। समस्त गमटी, थेला धारक एवं पथ विक्रेता महापौर पंचायत में शिरकत करें।
यह अपील महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की है। दीपावली पर हर उस चेहरे पर खुशी हो जो मायूस है, हर उस वर्ग को दीपावली पर उल्लास भरी जिंदगी जीने का अवसर मिले जो दूसरों के घर में दिए रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, दीपावली पर सजावटी सामान और घरेलू दैनिक कार्यों में उपयोग आने वाली तमाम सामग्री बेच कर अपना गुजारा करने वालों के लिए महापौर पंचायत का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर सोमवार को कालिदास अकादमी में लाभ वितरण का कार्य किया जा रहा हैं।
जिसमें हाथ ठेले, गुमटियों, रेहड़ी पटरी वाले, छोटी गुमटी और दीपावली पर सड़क किनारे सामग्री बेचने वाले तमाम छोटे व्यापारियों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से महापौर पंचायत का आयोजन किया गया है, सोमवार को कालिदास अकादमी में महापौर पंचायत के माध्यम से सभी ऐसे छोटे वर्ग के व्यापारियों को 10-10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सब्सिडी भी है और किस्तों में यह राशि जमा करना है।
रविवार को महापौर द्वारा गोपाल मंदिर क्षेत्र, छत्री चौक क्षेत्र में छोटी-छोटी दुकान लगाने वाले व्यापारियों को इस महापौर पंचायत में शामिल होने का सादर पूर्वक आमंत्रण दिया साथ ही आश्वस्त किया कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ आपको दिलवाया जाकर आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में कदम से कदम मिलाया जाएगा जिससे आप अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक कर सकें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजनाओं में से यह एक प्रमुख योजना है,जिसका क्रियान्वयन उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल द्वारा गरिमामय रूप से संपन्न किया जा रहा है।