विधायक श्री जैन द्वारा बच्चों को मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया गया

उज्जैन । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री साबिर अहमद सिद्दीकी ने जानकारी दी कि उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन के द्वारा सपरिवार सोमवार को दिवाली के अवसर पर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के बच्चों को मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया गया । साथ ही विधायक श्री जैन ने उनके विधानसभा क्षेत्र के बच्चों के खाते में 3-3 हजार रुपए जमा करने की घोषणा की ।