”गोवर्धन पूजा प्रकृति के कृतज्ञता का महोत्‍सव” का प्रसारण हुआ

उज्जैन । ”गोवर्धन पूजा प्रकृति के कृतज्ञता का महोत्‍सव” का आयोजन भोपाल से प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन बृहस्पति भवन एनआईसी कक्ष तथा नवीन कलेक्‍टर प्रशासनिक कार्यालय एनआईसी के माध्यम से हुआ। मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद की स्वयंसेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमी, प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं तथा बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं परामर्शदाताओं का इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए आहवान किया गया। वेबकास्ट प्रसारण के पश्चात प्रशासनिक कार्यालय परिसर में अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसके अंतर्गत 5 आम के पौधों का रोपण पर्यावरण प्रेमी परिवार के सहयोग से किया गया पौधारोपण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह दांगी, श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक जनअभियान परिषद, श्री बी.एस मंडलोई संयुक्‍त आयुक्‍त, श्री एमएल टॉक अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री संदीप साहू अनुविभागीय अधिकारी, श्रीमती कविता उपाध्याय जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, वरिष्ठ नागरिक संघ से महेश ज्ञानी, रूपांतरण संस्था के अध्यक्ष राजीव पाहवा, पर्यावरण संरक्षण समिति से डॉ विमल गर्ग, श्री प्रकाश चित्तौड़ा, पर्यावरण प्रेमी परिवार से सर्वश्री गौरव मालपानी, आदित्य चौरसिया, मनीष भावसार, अमित जैन, स्वैच्छिक संगठन प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्थाएं द्वारा पौधारोपण किया गया।