सफाई मित्रों को मिठाई वितरित

उज्जैन: दीपावली के उपलक्ष में नगर निगम के सफाई मित्र जो हर समय अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखते हैं इस हेतु महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा वार्ड क्रमांक 45, वार्ड क्रमांक 15 में कार्यरत सफाई मित्रों को मिठाई वितरित करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी।
महापौर श्री टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया कि जिस प्रकार आप सभी पर्व एवं त्यौहार पर अपने अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखते हैं यह निश्चित ही बधाई एवं सम्मान के पात्र हैं।