उज्जैन: दीपावली के पावन अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन से तराना, तपोभूमि से मेडिकल कॉलेज एवं देवास गेट से नानाखेड़ा की रूट वाली 10 सिटी बसों का किराया महिलाओ के लिये निःशुल्क रखने की घोषणा की थी। दीपावली पर महिलाओं ने सिटी बस में निःशुल्क सफर किया।
महापौर द्वारा सोमवार को देवास गेट बस स्टैंड से चलने वाली नगर निगम की बसों में पहुंच कर माताएं एवं बहनों से चर्चा कर कहा कि आप सभी के लिए दीपावली के त्यौहार पर निःशुल्क रूप से सफर आसान किया जा रहा है सभी खरीदारी करने जाएं तो बसों का किराया ना दें।