उज्जैन – आज भाई दूज के पर्व पर कायस्थ समाज के घरों में कलम दवात व भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन अर्चन होगा । बहने भाइयों को मंगल तिलक लगाकर भोजन कराएगी । अंकपात धर्मराज चित्रगुप्त मन्दिर पर दीप दान करने पहुंचे लोग । वंही नगर के समस्त चित्रगुप्त मन्दिरों में सुबह से ही हवन पूजन महारती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कायस्थ जाति के कुल देवता भगवान चित्रगुप्त जी का भाई दूज के दिन कलम दवात के साथ समाज के सभी घरों में पूजन अर्चन किया जाता है । आज के दिन बहनें अपने भाईयों को मंगल तिलक लगकार भोजन परसती है जिससे धर्मराज व चित्रगुप्त प्रसन्न होते है । कायस्थ समाज द्वारा आराध्य भगवान चित्रगुप्त के सभी मंदिरों में प्रातः से ही हवन पूजन एवं महारती तथा महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा जो देर रात तक चलता रहेगा
यंहा होंगे चित्रगुप्त मन्दिरों में कार्यक्रम –
सर्वप्रथम सुबह 10 बजे चित्रगुप्त घाट क्षिप्रा तट छोटे पुल , 11.30 बजे , विद्यानगर , दोपहर 12.30 बजे लक्ष्मी नगर , तथा शाम 6 बजे
अंकपात स्थित चित्रगुप्त धाम , शाम 7 बजे चक्रतीर्थ एवं रात 8 बजे ऋषिनगर स्थित चित्रगुप्त मन्दिर में
हवन पूजन एवं महाआरती की जाएगी ।