उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री पारस जैन ने महानन्दा नगर स्थित खेल एरिना में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि वर्तमान में खिलाड़ियों का स्वर्णिमकाल है। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिये खिलाड़ियों के लिये खेल मैदानों को विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। स्पोर्ट्स टीचरों का भी सरकार विशेष ध्यान देकर उन्हें समान अवसर प्रदान किया जा रहा है। उनकी पदोन्नति का भी रास्ता साफ हो गया है। प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतियोगिताओं के लिये आगे आयें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री पारस जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि वे अपनी-अपनी खेल विधाओं में पारंगत होकर प्रतियोगिताओं में विजेता हासिल करें। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी और अधिक मेहनत कर प्रथम आने का निरन्तर प्रयास करें। स्वस्थ रहने के लिये खेल खेलना आवश्यक है। खिलाड़ियों को योग भी करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारे खेलों में कुश्ती का भी एक अलग महत्व है, एक अलग पहचान है। खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये कड़ी मेहनत कर अपने देश एवं राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने बाहर से आये खिलाड़ियों से कहा कि वे श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में श्री महाकाल लोक को भी देखने अवश्य जायें। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल प्रदान किये। जिन विजेताओं को मेडल प्रदान किये, उनमें टीना डोड, सलोनी पाटीदार, जयश्री कुमावत, योगिता साहू, विष्णु प्रजापति शामिल थे। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, श्री विवेक जोशी आदि उपस्थित थे। संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजक श्री राज राजेन्द्र जयंत सेन सुरि शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन था। संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला वर्ग शामिल थे। प्रतियोगिता का समापन आज सोमवार 5 दिसम्बर को होगा।