उज्जैन, नगर पालिक निगम द्वारा कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें देश के ख्यात विख्यात कवियों द्वारा अपनी रचनाओं का पाठ करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ महापौर श्री मुकेश टटवाल कवि सम्मेलन समिति संरक्षक श्री शिवेंद्र तिवारी संयोजक सुरेंद्र मेहर एवं अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया।
कवि सम्मेलन में सत्यनारायण सत्तन, हास्य इंदौर, अजातशत्रु, हास्य व्यंग्य, उदयपुर, योगेश चौहान, औज, लखनऊ, फारुख सरल, सबरस, लखीमपुर, दिनेश देहाती, हास्य, नागपुर, नमिता नमन, गीत ग़ज़ल, दिल्ली, प्रियंका शुक्ला, गीत, ग़ज़ल, कानपुर, हेमंत ईमानदार, हास्य, अमरावती, देवकृष्ण व्यास, औज, देवास, मारुतिनंदन, हास्य, जयपुर, सत्येन वर्मा, हास्य, इंदौर, दिनेश दिग्गज, हास्य, उज्जैन, राहुल शर्मा, औज, उज्जैन द्वारा कविता पाठ किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डॉ योगेश्वरी राठौर, श्री रजत मेहता, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री पंकज चौधरी, श्री राधेश्याम मालवीय, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती नीलम कालरा, श्रीमती दिव्या बलवानी, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, सर्वश्री अनिल जैन कालूखेड़ा उपस्थित थे।