उज्जैन। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को कालिदास अकादमी पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में स्वरों की महफिल जमेगी। इस अवसर पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
दीपक सोनी ने बताया कि धर्मेंद्र के खास प्रशंसक मनोहर रांगी के संयोजन में प्रसिद्ध गायक डॉ. पिंकेश डफरिया, आरपी सिंह जादौन, धीरज गोमे, केएन शर्मा, मुकेश शर्मा, कादंबरी कल्याणे, स्वाति झा, प्रेरणा भावे, पूनम भावसार, पूनम मरमट, वीके मंडलोई, ओम प्रकाश जैन, वीसी देशमुख, विकास भावसार, बेबी कनक श्रंगा रांगी आदि गायन की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कलेक्टर कवींद्र कियावत होंगे। इस अवसर पर पत्रकार सुखराम सिंह तोमर द्वारा धर्मेंद्र के जीवन पर लिखित आलेख का वाचन वरिष्ठ साहित्यकार सुगनचंद जैन करेंगे। कार्यक्रम में मंच गौरव सम्मान डॉ. अनामिका सोनी, हीमैन पुरस्कार आरपी सिंह जादौन, सदाबहार हीमैन आईकानिक पुरस्कार डॉ. पिंकेश डफरिया को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक मनोहर रांगी को धर्मेंद्र के प्रति दीवानगी के 48 वर्ष की स्वरूप उनकी पुत्रियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनामिका सोनी करेंगी।